Download presentation
Presentation is loading. Please wait.
1
Welcome
3
विशेषण का शाब्दिकअर्थ विशेषता सूचित करने वाले शब्द
4
मेहर एक सुंदर लड़की है l
5
माँ ने फल वाले से एक किलो सेब खरीदे l
6
परिभाषा संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द, विशेष कहलाते हैं l
7
विशेष्य विशेषण शब्द जिन संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेष्य कहते हैं l आम का पेड़ बहुत हरा - भरा है l दो बत्तखें तालाब में तैर रहीं हैं l उदाहरण :
8
विशेषण के भेद गुणवाचक विशेषण संख्यावाच क विशेषण परिमाणवचक विशेषण सार्वनामिक विशेषण
9
गुणवाचक विशेषण जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग, रूप, आकार, स्वभाव, दशा, स्वाद, अच्छाई, बुराई आदि विशेषता का पता चलता है, वह शब्द गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं।
10
उदाहरण काला घोड़ा बहुत तेज़ दौड़ता है l बाज़ार से एक किलो आम ले आओ l मेरे पास एक चौकोर घड़ी है l मेरे स्कूल में मासिक परीक्षा होती है l
11
संख्यावाचक विशेषण जो विशेषण शब्द किसी संज्ञा सर्वनाम की क्रम तथा संख्या का बोध कराते हैं, उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं l जैसे : 1. दो बच्चे बगीचे में दौड़ रहें हैं l 2. बहुत से पक्षी आकाश में उड़ान भर रहें हैं l
12
संख्यावाचक विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
13
निश्चित संख्यावाचक जिन संख्यावाची शब्दों से संज्ञा की निश्चित संख्या का बोध होता है, उन्हें निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं l उदाहरण : पाँच लडकियाँ विद्यालय जा रहीं हैं l मैंने अभी – अभी एक गिलास दूध पिया है l
14
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण जिन संख्यावाची शब्दों से संज्ञा की निश्चित संख्या का बोध न हो, उन्हें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं l उदाहरण : क्रीड़ा क्षेत्र में कुछ बच्चे खेल रहें हैं l शैतान बच्चे ने सभी लोगों की नाक में दम कर दिया l
15
परिमाणवाचक विशेषण जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के माप - तौल की विशेषता का बोध होता है, उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहतें हैं l जैसे : 1. मुझे दस किलो गेहूँ चाहिए l 2. गिलास में अभी थोड़ा दूध बचा है l
16
परिमाणवाचक विशेषण निश्चित परिमाणवाचक विशेषण अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
17
निश्चित परिणामवाचक विशेषण वे विशेषण शब्द जो निश्चित माप - तौल का बोध कराते हैं, उन्हें निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं l उदाहरण : 1. बाज़ार से पाँच मीटर कपड़ा ले आओ l 2. दाल में दो चम्मच घी डाल दो l 3. विकास और निशा ने साईकिल से चार किलोमीटर की दूरी तय की l
18
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण वे विशेषण शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की निश्चित मात्रा का बोध नहीं कराते, उन्हें अनिश्चित परिणामवाचक विशेषण कहते हैं l उदाहरण : 1. पंडित जी ने पूजा हेतु कुछ केले लाने को कहा l 2. यहाँ बहुत कूड़ा पड़ा है l 3. खीर में थोड़े काजू नही डाल दो l
19
सार्वनामिक विशेषण जो सर्वनाम विशेषण के रूप में प्रयुक्त होते हैं, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं l उदाहरण : 1. यह घर मेरा है l 2. उस बगीचे में फूल खिलें हैं l ३. यह चिड़िया मीठा गाती है l
20
प्रश्न 1- कोष्टक में दिए गए शब्दों के आधार पर सही विशेषण शब्द से वाक्य पूरे करो | ( क ) यह आम बहुत ______________ है | ( मिठास ) ( ख ) भारत में ________ क्रांति हो रही है | ( उद्योग ) ( ग ) शेर एक __________ जानवर है | ( जंगल ) ( घ ) कमरे के _______ भाग में अँधेरा है | ( भीतर ) अभ्यास कार्य
21
प्रश्न 2 रेखांकित विशेषण शब्दों के भेद लिखो - ( क ) काला हिरण बहुत सुंदर है | ____________________________ ( ख ) हिमालय पर्वत बहुत ऊँचा है | _____________________________ ( ग ) बाग में हरे - भरे पेड़ – पौधे हैं | _____________________________ ( घ ) कक्षा में तीस बालक बैठे पढ़ रहे हैं | _______________________________
22
प्रश्न 3- दिए गए विशेषण शब्दों के लिए उचित विशेष्य लिखो | वीर ___________ भला ___________ असंख्य ___________ बातूनी ___________ गंभीर ___________ अच्छा ___________
Similar presentations
© 2025 SlidePlayer.com Inc.
All rights reserved.